जयपुर.जहां एक ओर होली का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से होली के पावन अवसर पर होली पूजन किया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता गहलोत के साथ होलिका दहन किया. इस मौके पर कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रदेश में खुशहाली आए, किसानों के चेहरे पर मुस्कान रहे, उसकी मनोकामना भी की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि सरकार हमेशा से किसानों के हित में रही है.