जयपुर.देश भर में रंगों का पर्व होली सेलिब्रेट किया जा रहा है. धुलंडी के अवसर पर आम हो या खास हर कोई रंगों में सराबोर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी इससे अछूते नजर नहीं आए. सोमवार सुबह ही उनके निवास पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नेता और समर्थक आ पहुंचे और शुरू हो गया होली का धमाल. किसी ने गुलाल से तो किसी ने अबीर से तो ही भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजकुमार भिवाल और कार्यालय मंत्री सुमित अग्रवाल पुष्प वर्षा से पूनिया के साथ होली खेली.
पूनिया के निवास पर समर्थकों ने चंग थाप बजाकर होली के गीत भी गए. वहीं होली कि इस मस्ती के बीच युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया के लिए नारेबाजी भी की और सतीश पूनिया कमल निशान मांगे राजस्थान से जुड़े नारे भी लगाए.