जयपुर. इंदिरा गांधी पंचायती राज के सभागार में शनिवार को पूर्व विधायक संघ की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित (holi milan program for former mla) किया जाएगा. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया रहेंगे.
पूर्व विधायक संघ के अध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने कहा कि राजस्थान में संपूर्ण विकास के लिए गैर राजनीतिक तरीके से भागीदारी देने के साथ ही राजस्थान की समस्याओं पर सुझाव देने के उद्देश्य से इस होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व सदस्यों का मान सम्मान किस तरह से बचाया जाए उसे लेकर भी पूर्व विधायक संघ काम करता है.