जयपुर.फाग की धमाल और होली के रंग गुलाबी शहर जयपुर में भी बिखर रहे हैं. शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में मंगलवार से होली की धमाल शुरू हो गई है. अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में मंदिर में 3 दिवसीय होलिकोत्सव की शुरुआत हुई. भक्तों ने रचना झांकी के दर्शन किए जिसमें गोविंददेवजी गुलाल की पोशाक में नजर आए.
गोविंददेवजी मंदिर में फाग उत्सव की धूम ठाकुर जी के समक्ष 100 से अधिक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर गोविंद देव जी को रिझाया. वहीं भक्तों को होली के रंग में रंग दिया. गोविंद के दरबार में होली का उत्सव में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर में प्रवेश करने के साथ ही होली के रंग बिखरते हुए नजर आ रहे हैं. मंदिर में होली और फाग की धमाल की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा है.
पढे़ं-दरगाह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से पेश की गई चादर
कार्यक्रम संचालक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि पंडित जगदीश शर्मा ने 'गाइए गणपति जगवंदन' के साथ होलिकोत्सव का शुभारंभ किया. इसके बाद अर्चना शर्मा ने 'मोरी चुनरी में लग गयो दाग री ऐसो चटक रंग डारो', शालिनी गुप्ता ने 'रंग रसिया खेले फाग', पीआर स्वामी ने 'नंदजी को छैल कन्हैया', भूमिका अग्रवाल ने 'कान्हा बरसाने में आई जयो बुलाय रही राधा प्यारी, होली का आया है त्यौहार, जय श्री राधे-राधे' जैसे भजनों की स्वर लहरियों के साथ माहौल को फाल्गुनी रंग में रंग दिया.
साथ ही कुमार नरेंद्र ने 'एक बरस मं फागण आयो मनडों म्यारों ह हरसायों, ल्यो रंग गुलाल गोविंद संग होली खेलागां भजन गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. भवानी सिंह चौहान और त्रिलोचन गढ़कोटी ने भी इस भजन में साथ दिया. गोपाल सिंह खींची ने 'मोपै मार गयों पिचकारी', कलाकारों मांगू राम ने साथी कलाकारों के साथ 'नैना निचे करले श्याम न रिझावे ली काईं' फाल्गुनी गीत पर नृत्य किया. कुंज बिहारी जाजू ने 'अर्जी म्यारी जी होली खेलन की मर्जी थारी जी' धमाल गाई. वरिष्ठ नृत्य गुरु अविनाश शर्मा ने 22 विद्यार्थियों के साथ 'होली आई रे कानुडा खेले फाग, बरसाने में होली खेले राधा कृष्ण मुरारी' जैसे फाग की प्रस्तुति दी.
पढे़ं-सरकार लाएगी आउट ऑफ टर्न पॉलिसी, योग्य खिलाड़ियों को सीधे मिलेगी नौकरी
रचना झांकी में जगन्नाथजी सुभद्रा होलिकोत्सव में ठाकुर राधा गोविंददेवजी ने सात रंग की गुलाल से रंगी पोशाक में दर्शन दिए. रचना झांकी में जगन्नाथजी, सुभद्रा और गौरांग महाप्रभु और नित्यानंद प्रभु हरिनाम संकीर्तन का दृश्य साकार किया गया. प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि तीन दिवसीय होलिकोत्सव में पहले दिन करीब 100 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
ये है कार्यक्रम
उत्सव में 5 मार्च को बरसाने की लठमार होली खेली जाएगी. वहीं 6 और 7 मार्च को पुष्प फाग उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें फूलों की होली खेली जाएगी. 8 मार्च को होली के पदों का गायन होगा, तो वहीं 9 मार्च को गुलाल होली का आयोजन होगा.