जयपुर. जयपुर ग्रेटर नगर निगम का होली मिलन समारोह (Holi Milan In Jaipur Greater Nigam) भी बोर्ड बैठक की तरह ही हंगामेदार रहा. कार्यक्रम की शुरुआत तो ढप-चंग की थाप पर होली के गीतों से हुई लेकिन बाद में कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मंच से कांग्रेस पर किए जा रहे कटाक्ष कांग्रेसी पार्षदों को रास नहीं आए और कार्यक्रम को छोड़कर चले गए.
होली के स्नेह मिलन समारोह में नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर निगम के पार्षद शामिल हुए. आयोजन में ग्रेटर नगर निगम ने हेरिटेज नगर निगम के पार्षदों को न्योता दिया था. सब कुछ रिवायत के मुताबिक ही चल रहा था लेकिन बाद में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मंच से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी ने माहौल के रंग में भंग डाल दिया. बोर्ड बैठक की तरह फिर कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया.
पूनिया ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, तो कांग्रेस पार्षद हंगामा करते हुए कार्यक्रम को छोड़ कर चल दिए. इससे पहले ढप-चंग की ताल और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पार्षदों सहित मेयर को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने जयपुर की सभ्यता-संस्कृति का हवाला दिया. कहा- यहां सारे त्यौहार उमंग और उल्लास के साथ मनाए जाते हैं.
पढ़ें- होलिका दहन 2022 पर बनेंगे तीन शुभ योग, शत्रुओं पर विजय रोगों से मिलेगी मुक्ति
उन्होंने आराध्य गोविंददेवजी मंदिर प्रांगण में मनाए जा रहे फागोत्सव का भी जिक्र किया. बताया इसी क्रम में नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के पार्षदों के साथ होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. उन्होंने जयपुरवासियों को इको फ्रेंडली होली मनाने की सलाह भी दी. जानकारी दी कि होलिका दहन पर ग्रेटर नगर निगम के सभी 150 वार्डों में इको फ्रेंडली होली मनाने के नजरिए से गोकाष्ठ के माध्यम से होली मनाई जाएगी. सभी वार्डों में निगम प्रशासन की ओर से ये गोकाष्ठ निशुल्क पहुंचाई जाएगी.
गुर्जर ने कहा कि भले ही जयपुर में निगम दो भागों में बंट गया हो लेकिन जयपुर की आत्मा एक ही है. यहां मोती डूंगरी मंदिर के गणेश जी और गोविंद देव जी मंदिर के भगवान श्रीकृष्ण सबके लिए हैं.जयपुर की आत्मा एक है, इसलिए त्योहार भी एक साथ ही सेलिब्रेट किया जा रहा है. कार्यक्रम के जरिए जयपुर वासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया.
पढ़ें- कोटा में पूजे जाते हैं विभीषण, चमत्कारी है 'घर के भेदी' का यह मंदिर...होली पर होता है सात दिवसीय विशेष आयोजन
अजमेर नगर निगम में भी होली की धूम:अजमेर मेंनगर निगम की ओर से विजय लक्ष्मी गार्डन में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन (Holi celebration In Ajmer) किया है. खास बात यह है कि फाल्गुन मोहत्सव में कोई कलाकार नही बल्कि नगर निगम के पार्षदों ने ही एक से बढ़ कर एक शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में विशेष आमंत्रित केरल से आये कलाकारों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया.
अजमेर में पार्षदों ने मंच पर जमाया रंग नगर निगम के कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय 80 पार्षद फाग का आनंद उठाते दिखे. मेयर ब्रजलता हाड़ा उनके पति शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित कई वरिष्ठ पार्षदों को उपाधियों से नवाजा गया. कार्यक्रम के अंत में विशेष आमंत्रित केरल के कलाकारों ने अपनी मनमोहक वेशभूषा के साथ शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी पार्षद और मेयर के अलावा अधिकारी और कर्मचारियों के परिवार के लोग भी शामिल थे.