राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस मुख्यालय पर फहराया गया उल्टा तिरंगा, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल - उल्टा तिरंगा

जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. हालांकि समय रहते गलती सुधारते हुए पुलिस मुख्यालय कर्मचारियों ने वापस तिरंगे को सही फहराया. लेकिन फिर भी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस मुख्यालय पर फहराया गया उल्टा तिरंगा

By

Published : Jul 13, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 7:28 PM IST

जयपुर. देश की आन बान शान तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि समय रहते गलती सुधारते हुए पुलिस मुख्यालय कर्मचारियों ने वापस तिरंगे को सही फहराया.

पुलिस मुख्यालय पर फहराया गया उल्टा तिरंगा

दरअसल, शनिवार को जब सुबह राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जा रहा था. तब मानवीय भूल के चलते एक बारगी तिरंगा उल्टा फहरा दिया गया. ऐसे में किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि समय रहते पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों को इसका आभास हुआ और गलती सुधारते हुए वापस तिरंगे को सही फहराया. बताया जा रहा है कि पास ही स्थित लालकोठी सब्जी मंडी में किसी व्यक्ति को ये नजारा दिखा तो उसने जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वहां किसी को सूचना दी. इसके बाद जाकर राष्ट्रीय ध्वज सही फहराया गया.

Last Updated : Jul 13, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details