जयपुर. महाराणा प्रताप से जुड़े विवाद के कारण करणी सेना ने भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे विशालकाय होर्डिंग में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के फोटो पर स्याही पोत दी थी, जिसके बाद यह हार्डिंग हटा दिया गया. अब नया होर्डिंग लगाए जाने के लिए पार्टी डिजाइन तय कर रही है, लेकिन सियासी गलियारों में उत्सुकता इसी बात को लेकर है कि नए हार्डिंग में भी क्या वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया एक साथ नजर आएंगे.
भाजपा के गलियारों में इस बात की चर्चा होना लाजमी भी है, क्योंकि पूर्व में जब भाजपा मुख्यालय के बाहर यह विशालकाय होर्डिंग लगा था तब सतीश पूनिया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान संभाली ही थी और पार्टी के प्रदेश से जुड़े सभी नेता एक मुखी होकर साथ साथ रहे उस को दर्शाने वाला हार्डिंग भी बाहर लगाया गया, जिसमें सतीश पूनिया के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ एक साथ नजर आए, लेकिन अब यह पोस्टर मौजूदा घटनाक्रम के बाद हट चुका है और प्रदेश भाजपा की मौजूदा स्थितियों में भी बदलाव आ चुका है. बदलाव इस कदर आया कि उपचुनाव के नामांकन दाखिल से जुड़े बीजेपी के पोस्टर और होर्डिंग से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा तक गायब कर दिया गया. ऐसे में प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर लगने वाले नए होर्डिंग में वसुंधरा राजे को जगह मिल पाए इसकी संभावना कम ही है, क्योंकि राजस्थान में अब भाजपा एकजुट काम और खेमों में बंटी ज्यादा नजर आती है.