राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hit and Run Case in Jaipur: घर लौट रहे युवक को टक्कर मार 200 मीटर तक घसीट ले गई कार, मौत...बेटा करता रहा पिता का इंतजार - Etv bharat rajasthan news

राजधानी जयपुर में एक हिट एंड रन का मामला (Hit and Run Case in Jaipur) सामने आया है. होटल से काम खत्म कर घर लौट रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी. कार युवक को 200 मीटर तक घसीट ले गई. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Hit and Run Case in Jaipur
Hit and Run Case in Jaipur

By

Published : Jan 21, 2022, 12:33 PM IST

जयपुर.राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में हिट एंड रन का एक दर्दनाक मामला (Hit and Run Case in Jaipur) सामने आया है. होटल से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारी और 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे को लेकर मृतक के चाचा ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 36 वर्षीय मृतक कुलवीर सिंह कलेक्ट्रेट सर्किल के पास स्थित एक होटल में काम किया करता था. 19 जनवरी की रात को होटल से काम खत्म करने के बाद कुलबीर सिंह बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. तभी खातीपुरा मोड़ के आगे वसुंधरा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार आई-20 कार ने कुलवीर की बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगने से कुलवीर का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित नीचे गिर गया.

पढ़ें- Road Accident in Ajmer: घने कोहरे के कारण कार और ट्रेलर में भिड़ंत, 6 घायल...एक की मौत

इसके बाद आरोपी चालक ने कार रोकने की बजाय स्पीड और बढ़ा दी. जिसके चलते कुलबीर बाइक सहित कार के आगे फंस गया और आरोपी चालक कुलवीर को बाइक के साथ 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस दर्दनाक हादसे में कुलवीर की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया.

4 साल का बेटा खाने पर करता रहा पिता का इंतजार: मृतक कुलवीर का 4 वर्षीय पुत्र हमेशा अपने पिता के होटल से घर लौटने के बाद ही पिता के साथ खाना खाया करता था. 19 जनवरी की रात को भी मृतक का बेटा खाने के लिए देर रात तक अपने पिता का इंतजार करता रहा. 19 जनवरी की रात को पिता तो घर नहीं लौटे लेकिन जो खबर घर आई उससे घर का पूरा माहौल बदल गया और चीख-पुकार मच गई.

20 जनवरी को दोपहर मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद देर रात को मृतक के चाचा ने वैशाली नगर थाने पहुंच हिट एंड रन का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. आरोपी चालक के नशे में धुत होने और तेज रफ्तार में लहराते हुए कार दौड़ाने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details