राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hit and run case in Jaipur: तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की टक्कर से साइंस पार्क के कार्यालय अधीक्षक की मौत

जयपुर में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. मृतक देवाराम निर्वाण जयसिंह हाईवे पर केपी मोटर्स के सामने सड़क पार कर रहे था. तभी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की मर्सिडीज कार लहराते हुए आई और देवाराम को अपनी चपेट (Mercedes ran over a pedestrian in Jaipur) में ले लिया.

Mercedes ran over a pedestrian in Jaipur
जयपुर में हिट एंड रन का मामला

By

Published : Dec 28, 2021, 10:18 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से हिट एंड रन का प्रकरण सामने आया है. बनीपार्क थाना इलाके में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार की टक्कर (car ran over a pedestrian in Jaipur) से शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क के कार्यालय अधीक्षक की मौत हो गई. इस पूरे प्रकरण को लेकर मृतक के परिवार के सदस्यों ने दुर्घटना थाना दक्षिण में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में जिक्र किया गया है कि मृतक देवाराम निर्वाण जयसिंह हाईवे पर केपी मोटर्स के सामने सड़क पार कर रहे था. तभी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की मर्सिडीज कार लहराते हुए आई और देवाराम को अपनी चपेट में ले लिया. देवाराम को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक ने कार रोकने की बजाय उसकी स्पीड और तेज कर दी. लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर कार का टायर फट गया व आरोपी चालक कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें:dead body found in Kota: कमरे में मिली जली हुई लाश...शरीर पर चोटों के निशान

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए देवाराम को इलाज के लिए नजदीक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर उनकी स्थिति बेहद नाजुक होने के चलते उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसएमएस अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में देवाराम ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:Crime in Mount Abu : नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष हमला मामला: मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण ने मर्सिडीज कार को जब्त कर नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. कार के नंबर के आधार पर दुर्गापुरा निवासी हेमंत सिंह पवार के नाम से कार का रजिस्ट्रेशन होना पाया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे के अनुसंधान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details