राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दौसा के जीवा मीणा हत्याकांड में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा गिरफ्तार - Jeeva Meena Massacre

जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

jaipur police  cst jaipur  dst east jaipur  दौसा न्यूज  जीवा मीणा हत्याकांड  हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा गिरफ्तार  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Historyheater Roopa Meena arrested  Jeeva Meena Massacre
हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2021, 8:16 PM IST

जयपुर.कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगने और मारपीट के 20 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं.

हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा गिरफ्तार

आरोपी दौसा जिले में हुए जीवा मीणा हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस द्वारा काफी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. आरोपी के जयपुर में छिपे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद दौसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में मिजोरम अव्वल, टॉप-5 में यूपी भी शामिल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया, गत माह पूर्व दौसा जिले में मालवीय नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा द्वारा जीवा मीणा हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही रूपा मीणा फरार चल रहा था. आरोपी द्वारा उज्जैन, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में बार-बार स्थान बदलकर फरारी काटी जा रही थी. 2 दिन पहले ही आरोपी जयपुर पहुंचा था, जिसकी सूचना मिलने पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को श्याम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:बकरियां चराने गई युवती से दुष्कर्म के बाद ढाई लाख रुपए मांगने के मामले में 'शैतान' गिरफ्तार

प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान के लिए आरोपी को दौसा पुलिस के सुपुर्द किया गया है. आरोपी के खिलाफ राजधानी के मालवीय नगर, सांगानेर सदर, जवाहर सर्किल, वैशाली नगर, गांधी नगर, शिप्रा पथ और कानोता के अलावा गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर और दौसा में हत्या, हत्या का प्रयास, फायरिंग, जमीन पर कब्जा करना, रंगदारी मांगना सहित अनेक संगीन प्रकरण दर्ज हैं. फरारी के दौरान आरोपी द्वारा अपनी गैंग में नए लोगों को जोड़ा गया और इसके साथ ही वह जयपुर में अपने विपक्षी गैंग के बदमाशों को जान से मारने की योजना बनाकर गैंगवार करने की फिराक में था, जिससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details