राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में लग्जरी कार से आतंक मचाने वाला हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में कर्फ्यू के दौरान रविवार देर रात को छोटी चौपड़ पर अपनी लग्जरी कार से लोगों को कुचलने का प्रयास करने वाला हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार  Historyheater Mehrajuddin arrested  Historyheater Mehrajuddin  Historyheater  लग्जरी कार से आतंक मचाने वाला हिस्ट्रीशीटर  हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन गिरफ्तार  jaipur latest news  जयपुर की ताजा खबर  क्राइम इन जयपुर
हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2021, 10:57 PM IST

जयपुर.कोतवाली थाना पुलिस ने छोटी चौपड़ पर आतंक मचाने वाले हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चौपड़ पर कई लोगों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया था. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर अपनी कार को रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गया था. घटना में पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोगों की जान बाल-बाल बची थी.

हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर स्पेशल टीम का गठन किया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा और कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें:हिस्ट्रीशीटर का आतंक...लग्जरी गाड़ी से कई लोगों को कुचलने का प्रयास, Video Viral

कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार देर रात कल्याण जी के रास्ते में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद एक पक्ष कोतवाली थाने पर शिकायत दर्ज कराने आया था. इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर से हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन लग्जरी कार से छोटी चौपड़ पहुंचा और लोगों के पीछे अपनी कार दौड़ाकर कुचलने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिसकर्मियों पर भी कार चलाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में अपहरण कर फिरौती लेने का एक और आरोपी गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन पर 40 केस दर्ज

थाना अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया तो कार को सुनी गली में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी मेराजुद्दीन के खिलाफ अवैध शराब तस्करी और मारपीट समेत करीब 40 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

क्या था पूरा मामला

16 मई को कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़ा और मारपीट हो गई थी. अपने भतीजे राजा के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट देने के लिए हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन कोतवाली थाने पर पहुंचा था. वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी थाने के बाहर मौजूद थे. वीडियो के अनुसार मौजूद लोगों द्वारा उकसाने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने गाड़ी को लहराते हुए कुचलने का प्रयास किया. कोतवाली थाना पुलिस ने घटना के दिन पीछा कर स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया था. हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें:अलवर: चोरी के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 24 मुकदमें हैं दर्ज

पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद हिस्ट्रीशीटर मेराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिस्ट्रीशीटर मेराजुद्दीन के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details