राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने किया उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार - jaipur news

राजधानी की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर को लूट के प्रकरण में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रफीक उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है. जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

history sheeter,  history sheeter arrest
जयपुर पुलिस ने किया उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2021, 10:34 PM IST

जयपुर.राजधानी की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर को लूट के प्रकरण में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रफीक उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है. जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी के खिलाफ लूट व अवैध हथियारों की तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी वर्ष 2012 से फरार चल रहा था. जिसके बरेली में होने की सूचना पर जयपुर पुलिस ने बरेली पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है.

बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफ्तार

जयपुर एसओजी टीम ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से वर्ष 2016 में दर्ज एक प्रकरण में फरार चल रही शातिर युवती को गिरफ्तार किया. परिवादी ने 2016 में एक मामला दर्ज करवाया था कि उसकी एक जानकार युवती ब्लैकमेल गैंग के साथ मिलकर गैंग के एक सदस्य खुद को वकील बता कर फोन कर रहा है. इसके साथ ही युवती की तरफ से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर लाखों रुपए की डिमांड की गई. परिवादी से लाखों रुपए ब्लैकमेल गैंग ने ठग लिए गए और लगातार और रुपयों की डिमांड की जाने लगी.

पढ़ें:टोंक: महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, दुष्कर्म मामले में राजीनामा के लिए बुलाया था...Video Viral

जिस पर परिवादी ने एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई और एसओजी ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में खुद को वकील बता कर फोन करने वाले व्यक्ति और दो अन्य लड़कियों को गिरफ्तार किया. दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी देने वाली युवती फरार हो गई. जो कि अपना नाम बदलकर और नंबर लगातार बदलकर अलग-अलग शहरों में फरारी काटती रही. मुखबिर की सूचना पर युवती के शाहजहांपुर में होने की सूचना मिलने पर एसओजी टीम ने दबिश देकर युवती को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details