जयपुर.शिक्षा जगत से लेकर विभिन्न धारावाहिकों और फिल्मों में महाराणा प्रताप की जीवन के कई पहलुओं को दिखाया जा चुका है. फिर भी कुछ एसी रोचक बातें हैं, जो शायद आप जानते ना हो. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में महाराणा प्रताप की जयंती है. इससे पहले इतिहासकार आनंद शर्मा ने अपनी नई किताब 'हिंदूआणा सूरज महाराणा प्रताप' में मिर्जा राजा मानसिंह और महाराणा प्रताप ने एक दूसरे की जान बख्शने, हल्दीघाटी युद्ध में प्रताप के भाई शक्ति सिंह का मौजूद ना होना, और प्रताप के खास भामाशाह का योगदान सहित अन्य चीजो का (Historian Anand Sharma News Book ) उल्लेख किया है.
राजस्थान में महाराणा प्रताप महान और अकबर महान को लेकर हमेशा से चर्चाएं गर्म रहती हैं. जो राजनीति के गलियारों से होते हुए शिक्षा जगत तक पहुंचती हैं. इस बीच इतिहासकार आनंद शर्मा ने 'हिंदूआणा सूरज महाराणा प्रताप' नाम की एक किताब लिखी है. महाराणा प्रताप और हल्दीघाटी युद्ध पर आनंद शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हिए बताया कि महाराणा प्रताप की कई किंवदंतियां प्रचलित हैं, जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं, और उत्साही लोगों ने इन्हीं किंवदंतियों को आगे बढ़ाने का काम किया (Anand Sharma mentioned many facts related to Maharana Pratap ) है.
: हिंदूआणा सूरज कहलाए महाराणा प्रताप पढ़ें.Taj Mahal Row: 'ताजमहल की जमीन ही नहीं महल भी जयपुर के राजा का'- इतिहासकार
क्यों हुआ था हल्दीघाटी युद्ध :आनंद शर्मा ने कहा कि कुछ उत्साही लोगों का कहना है कि हल्दीघाटी युद्ध एक राज्य को बचाने का युद्ध था. महाराणा प्रताप ने ये युद्ध धर्म को बचाने के लिए लड़ा था. चित्तौड़ में 1567 में अकबर ने कत्लेआम किया था. इस नरसंहार को देखने के बाद महाराणा प्रताप को समझ आ गया था कि अकबर के साथ किसी भी तरह का समझौता संभव नहीं है. महाराणा प्रताप का मानना था कि अगर हिंदू धर्म को बचाना है, तो मुगलों से दूर रहना पड़ेगा. हालांकि हल्दीघाटी युद्ध महाराणा प्रताप का अति उत्साह में किया गया (Facts about Battle of Haldi Ghati) युद्ध था.
: हिंदूआणा सूरज कहलाए महाराणा प्रताप मानसिंह और प्रताप में नहीं थी शत्रुता, बख्शी थी एक दूसरे की जान :जब मानसिंह को अकबर ने मेवाड़ विजय के लिए रवाना किया, तब मानसिंह और प्रताप के बीच किसी भी तरह की शत्रुता नहीं थी. भले ही मानसिंह अकबर का सेनापति बन करके आया था. लेकिन राजपूत होने के चलते दोनों की बीच बहुत सौहार्द था. मानसिंह ने जब अजमेर से रवाना होकर नाथद्वारा के पास लोहसिंह में डेरा डाला, वहां तक उन्हें महाराणा प्रताप की कोई जानकारी नहीं मिल पाई. जबकि महाराणा प्रताप भीलों के कारण उसकी एक-एक गतिविधि से परिचित थे. उन्होंने बताया कि युद्ध से 1 दिन पहले मानसिंह करीब 300 सैनिकों के साथ शिकार खेलने निकल थे. उस वक्त महाराणा प्रताप को सूचना मिली कि मानसिंह घने जंगलों में है, और इस समय उसे घेर कर मारा जा सकता है. लेकिन, महाराणा प्रताप ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. मान सिंह की इस बात का समर्थन ग्वालियर के राजा राम शाह तंवर ने भी (Facts about Battle of Haldi Ghati) किया था.
हिंदूआणा सूरज कहलाए महाराणा प्रताप जब अगले दिन हल्दीघाटी युद्ध शुरू हुआ, तब मान सिंह के समझ आया कि महाराणा प्रताप उनके पास ही थे. वह मान सिंह को काफी आसानी से मार भी सकते थे. एसे में मान सिंह को एहसास हुआ कि महाराणा प्रताप ने उनकी जान बख्शी है. इस बात का बदला मानसिंह ने हल्दीघाटी युद्ध में चुकाया. हल्दीघाटी युद्ध अनिर्णीत युद्ध था. उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप का पहला आक्रमण इतना तीव्र था कि मुगल सेना दो कोस तक भागती चली गई थी. हालांकि पीछे चंदावल की सुरक्षित सेना ने ये ढिंढोरा पीटा की बादशाह खुद सेना लेकर आ गए हैं. जिसके बाद सैनिकों के पैर रुक गए, और वो दोबारा मैदान में आ गए. तब तक राजपूत सेना थक चुकी थी.
युद्ध के दौरान गर्मी इतनी थी: जिसके लिए अबुल फजल ने लिखा है कि माथे में मगज उबल रहा था. तब युद्ध के दौरान ही महाराणा प्रताप को घेर लिया गया था. जिसमें मान सिंह के भाई माधव सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि मानसिंह ने महाराणा प्रताप को हिंदूआणा सूरज नाम देते हुए कहा था कि, इन्हें जान से नहीं मारना है. मानसिंह ने अपने भाई से महाराणा प्रताप को युद्ध क्षेत्र से निकलवाने के लिए कहा. जिसके बाद माधव सिंह ने महाराणा प्रताप के मुंह पर भाले से वार करते हुए उनके दो दांत तोड़ दिए, और ये कहकर उन्हें वहां से निकलवा दिया कि दोबारा सेना तैयार करके (Facts about Battle of Haldi Ghati) मुकाबला करना..
चेतक मानसिंह के हाथी मस्तक पर चढ़ गया था :आनंद शर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक मानसिंह के हाथी के मस्तक पर रख दिए थे. उसी दौरान दो घटनाक्रम एक साथ घटित हुए.हाथी के सूंड में बंधे खांडे से चेतक का पैर कट गया. जिससे हाथ में भाला लेकर मानसिंह पर हमला करते समय महाराणा प्रताप का निशाना चूक गया. वहीं मानसिंह ने हाथी पर बने होदे में दुबक कर अपनी जान बचाई थी.
हल्दीघाटी युद्ध में मौजूद नहीं था शक्ति सिंह :आनंद शर्मा ने हल्दीघाटी युद्ध के दौरान महाराणा प्रताप और शक्ति सिंह के प्रवाद को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि ये किंवदंती है कि शक्ति सिंह ने महाराणा प्रताप को बचाया. जबकि शक्ति सिंह ने हल्दीघाटी युद्ध में भाग ही नहीं लिया था. उस युद्ध के दौरान ना तो शक्तिसिंह किले में था. ना उदय सिंह के साथ किले से निकले परिजनों की सूची में उसका नाम था. उन्होंने बताया कि यदि महाराणा प्रताप का सगा भाई उनके खिलाफ युद्ध में उतरता तो क्या अबुल फजल अपनी किताब में ये उल्लेख नहीं करता ? जबकि फजल ने अपनी किताब में दोनों पक्षों के सभी सेनापति और योद्धाओं का उल्लेख किया है. वहीं शक्ति सिंह का कहीं उल्लेख नहीं है.
महाराणा प्रताप के प्रति भामाशाह में थी असीम निष्ठा :भामाशाह के बारे में सिर्फ ये जिक्र किया जाता है कि उन्होंने महाराणा प्रताप को धन ला कर दिया. जिससे प्रताप का खर्चा चला. लेकिन भामाशाह का सिर्फ यही योगदान नहीं रहा. भामाशाह के योगदान को मेवाड़ कभी भूल नहीं सकता. भामाशाह करीब सात-आठ वर्ष की उम्र से ही महाराणा प्रताप के साथ रहे. यही वजह है कि भामाशाह प्रताप के सबसे विश्वस्त थे. भामाशाह कि प्रताप के प्रति निष्ठा थी. राणा कुंभा और राणा संगा के समय मेवाड़ का राजकोष अति संपन्न था. लेकिन अकबर ने जब चित्तौड़ पर हमला किया, तब उसे कोई खजाना नहीं मिला. बताया जाता है कि उदय सिंह चित्तौड़ छोड़ने से पहले हाथियों पर उस खजाने को ले गए थे, और मेवाड़ के दुर्गम पहाड़ियों में उस खजाने को उन्होंने सुरक्षित रख दिया था. जिसका उल्लेख भामाशाह एक बही में रखते थे. उस अपार खजाने पर भामाशाह की नियत कभी खराब नहीं हुई और समय-समय पर उस खजाने को को ही वह महाराणा प्रताप को दिया करते थे. इस बात का जिक्र भी महाराणा प्रताप को भामाशाह ने कर दिया था. भामाशाह ने महाराणा प्रताप के समक्ष कभी धन की कमी नहीं आने दी. उन्होंने बताया कि अब्दुल रहीम खान ने भामाशाह को अकबर के पास आने के लिए रिश्वत भी देने का प्रयास किया था. लेकिन भामाशाह ने इस प्रलोभन को भी स्वीकार नहीं किया था. इसका जिक्र अब्दुल रहीम खानखाना नहीं (Facts about Battle of Haldi Ghati) भी किया है.
हल्दीघाटी युद्ध से पहले हुई थी 4 समझौता वार्ता :आनंद शर्मा ने बताया कि महाराणा प्रताप बहुत कुशल कूटनीतिज्ञ थे. उन्हें अपनी सेना की तैयारी के लिए समय चाहिए था. ऐसे में राणा प्रताप ने चार समझौता वार्ताएं भी की. जिसमें उन्होंने किसी भी मुगल प्रतिनिधि को निराश नहीं होने दिया और हमेशा समझौता होने की आशा बनाए रखी. हालांकि समझौता करने का राणा प्रताप का कोई इरादा नहीं था. इस समझौता वार्ता में मानसिंह से जुड़ी एक किंवदंती भी है. उदय सागर की पाल पर जो समझौता वार्ता हुई, उसमें मानसिंह से वार्ता के लिए अमर सिंह पहुंचे थे. चूंकि मानसिंह आमेर का कुंवर था. ऐसे में उनके समकक्ष मेवाड़ के कुंवर अमर सिंह वार्ता के लिए पहुंचे थे. जब मान सिंह के पिता भगवंत दास वार्ता के लिए आए थे, तब महाराणा प्रताप ने उनसे वार्ता की थी. इसी तरह राजा टोडरमल से वार्ता के दौरान महाराणा प्रताप ही मौजूद रहे थे. उन्होंने बताया कि ये सभी वार्ताएं प्रोटोकॉल के तहत हुई थी. इसे जबरदस्ती मनघड़ंत विवाद बनाया गया था. अन्यथा यदि मान सिंह का अपमान होता तो उसी समय युद्ध छिड़ जाता. आगे समझौता वार्ता होती ही नहीं. जब किसी भी समझौता वार्ता का नतीजा नहीं निकला, तब जाकर हल्दीघाटी का युद्ध हुआ था.
घास की रोटी खाना है किंवदंती :आनंद शर्मा ने बताया कि मेवाड़ में करीब 300 वर्ग मील का पहाड़ी इलाका प्रताप के पास था. उसमें पहाड़ों के बीच सैकड़ों बीघा समतल जमीन थी. जहां बहुत खेती होती थी. जिनका उल्लेख भी मिलता है. इन्हीं खेतों में से अनाज और भोजन की दूसरी सामग्री स्टोर की जाती थी. उस दौरान हथियार भी बने, व्यवसाय भी हुए. ये जरूर था की युद्ध का समय कठिन समय था. कई बार भोजन बनता था और बना हुआ भोजन छोड़कर भागना पड़ता था. एक बार तो 5 बार भोजन बना और मुगल सेना के आने की सूचना पर पांचों दफा भोजन को मिट्टी में मिला कर भागना पड़ा.
बचपन भी संघर्ष में गुजरा :इतिहासकार आनंद शर्मा के अनुसार महाराणा प्रताप का बचपन संघर्ष में गुजरा. उनके पिता उदय सिंह भी उनकी उपेक्षा करते थे. वो अपनी भटियानी रानी के पुत्र जगमाल सिंह को गद्दी पर बैठाना चाहते थे. जबकि वंश परंपरा से गद्दी के हकदार प्रताप थे और वो योग्य भी थे.और बड़ी मुश्किल से वो गद्दी पर बैठ पाए थे.