जयपुर.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. हिंदू युवा वाहिनी की ओर से जयपुर के शास्त्री नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इसके साथ ही जयपुर शहर में विभिन्न जगहों पर बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन भी खिलाया गया.
इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष केशव अरोड़ा ने बताया कि, हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया है. इस अवसर पर रक्तदान शिविर समेत कई सेवा के कार्य आयोजित किए गए. शिविर में करीब 150 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया, शिविर में एसएमएस अस्पताल की टीम ने सेवाएं दी. रक्त की कमी की वजह से किसी की मृत्यु नहीं हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
सेवा दिवस के रूप में मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सभी को रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि, रक्तदान शिविर का आयोजन एक मानव सेवा है. कोरोना काल में रक्त की कमी सब जगह आ रही है. युवाओं ने रक्तदान करके कोरोना संकट में बहुत ही पुण्य का काम किया है. रक्त की एक बूंद भी इंसान को जीवन दान देती है. इसी तरह हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी को जीवनदान देने का काम करता है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
सेवा दिवस के रूप में मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन ये पढ़ें:प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की
रक्तदान शिविर के साथ ही बेजुबान पशुओं को चारा और बंदरों को फल खिलाकर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष केशव अरोड़ा, जयपुर शहर महामंत्री नरेंद्र सिंह नायक, जयपुर शहर अध्यक्ष योगेश गौड़ समेत कई गणमान्य लोग रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर सभी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी..