राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 3, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Jul 3, 2022, 3:35 PM IST

ETV Bharat / city

Mass Protest In Jaipur: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जयपुर में हिंदू समाज की हुंकार, कहा-राजस्थान को नहीं बनने देंगे तालिबान

जयपुर में आज सर्व हिंदू समाज उदयपुर हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन (Hindu Samaj Protest) किया गया. राजधानी के स्टेचू सर्किल पर संत समाज के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. मृतक कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.

Mass Protest In Jaipur
हिन्दू समाज का सामूहिक प्रदर्शन आज

जयपुर. जयपुर बंद के बाद रविवार को जयपुर में ही सर्व हिंदू समाज की ओर से एक बड़ा सामूहिक प्रदर्शन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में संत और हिंदू समाज से लोग जुटे. प्रदर्शन में वक्ताओं के निशाने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार रही. तय कार्यक्रमनुसार हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया. जयपुर की स्टेचू सर्किल पर यह विशाल धरना प्रदर्शन किया गया हिंदू समाज के आह्वान पर हुए इस सामूहिक प्रदर्शन का नेतृत्व संत समाज ने किया.

सामूहिक धरने प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग जुटे आलम यह था कि स्टेचू सर्किल के साथ ही एमआई रोड की तरफ जाने वाले रास्ते तक लोग खचाखच भरे हुए (Protest Against Udaipur Murder Case) थे. मंच से वक्ता और नीचे मौजूद लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर जयश्री राम के नाम का उद्घोष कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान मृतक कन्हैया लाल को यहां मौजूद लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि भी दी.

मानसिकता पर प्रहार की बात

निशाने पर कांग्रेस सरकार, हत्यारों को फांसी की मांग: सर्व हिंदू समाज के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान स्टेचू सर्किल पर दो अलग-अलग मंच बनाए गए एक मंच पर संत समाज मौजूद था तो दूसरे मुख्य मंच पर संत समाज के साथ ही विभिन्न धर्मों और समाजों से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मंच से संबोधित करने वाले वक्ताओं के निशाने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार रही. वक्ताओं का आरोप था कि जिस प्रकार की तुष्टिकरण की नीति प्रदेश सरकार ने अपनाई है उसके कारण ही आज राजस्थान में इस प्रकार की घटनाएं जन्म ले रही हैं.

वक्ताओं का आरोप था कि सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण ही मृतक कन्हैया लाल की पुलिस में अपनी जान की सुरक्षा को लेकर लगाई गई गुहार भी अनसुनी रही. प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि मौजूदा हालातों में समाज चुप नहीं बैठेगा और राजस्थान को हरगिज तालिबान नहीं बनने देगा. धरना प्रदर्शन में शामिल वक्ता और आमजनों ने कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.

स्टेचू सर्किल पर सामूहिक प्रदर्शन

सर्व हिंदू समाज और संत समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम पहले बड़ी चौपड़ पर होने वाला था लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. स्थान बदलकर इसे स्टेचू सर्किल पर करना तय हुआ. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने कि संभावनाओं को देखते पुलिस प्रशासन ने परकोटे में इसे करने की इजाजत नहीं दी. स्टेचू सर्किल पर हो रहे इसे सामूहिक प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा.

प्रदर्शन में जुटी भीड़

मानसिकता पर हो वार:प्रदर्शन में शामिल कुछ संघ के स्वयंसेवकों और आम युवा प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में मदरसों को बंद करने की मांग लिखी तख्तियां भी ले रखी थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक रमेश चंद्र अग्रवाल ने मांग की कि मदरसों को बंद किया जाए. अग्रवाल ने कहा कि कहा कि जो आतंकवाद पनप रहा है उसका बड़ा कारण है कि कुछ लोग मजहब अपने अपने धर्म को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं और दूसरे धर्मों के लोगों को काफिर मानते हैं. वो या तो काफिरों को मार देना चाहते है या फिर उनका धर्मांतरण कर देना चाहते हैं. अग्रवाल ने कहा यह जो मानसिकता पैदा हुई है उसको प्रश्रय देने का काम भी हमारे देश के कुछ तथाकथित सेक्यूलर राजनीतिक दल और सरकारें कर रही है. अग्रवाल ने इस दौरान राजस्थान में करौली हिंसा, भीलवाड़ा हिंसा और कोटा में पीएफ़आई को पैदल मार्च करने की दी गई अनुमति का भी उदाहरण दिया. संघ पदाधिकारी ने कहा अब भारत का समाज यह सब बर्दाश्त नहीं करेगा.

महिलाओं की भी दिखी अच्छी खासी तादाद

पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन: रविवार को जयपुर के स्टैचू सर्किल पर जुटेगा सर्व हिंदू समाज

भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की देखी गई भीड़: सर्व हिंदू समाज के इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ता शामिल हुए. इनमें जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी और डॉक्टर अशोक लाहोटी के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, मोहनलाल गुप्ता के साथ ही जयपुर नगर निगम से जुड़े भाजपा के कई पार्षद और पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद दिखे.

हनुमान चालीसा का किया गया पाठ

हनुमान चालीसा का हुआ पाठ: संत समाज ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. कार्यक्रम में राष्ट्रगीत भी गाया गया. कार्यक्रम के दौरान मृतक कन्हैयालाल को पुष्पांजलि अर्पित की गई. संत समाज के साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुसार लिक संगठनों से जुड़े भी कई कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ विभिन्न समाजों के हजारों लोग इस प्रदर्शन में नजर आए.

Last Updated : Jul 3, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details