हिंदी पत्रकारिता दिवस: जानिए 30 मई को मनाए जाने वाले इस दिन से जुड़ी 10 खास बातें
30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) मनाया जाता है. इसी दिन भारत का पहला हिंदी अखबार (First Hindi News Paper) निकला था. जानिए इस दिन का इतिहास...
जानिए 30 मई को मनाए जाने वाले इस दिन से जुड़ी 10 खास बातें
हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) 30 मई को मनाया जाता है, इससे जुड़ी 10 खास बातें-
- हिंदी पत्रकारिता के लिए 30 मई को बहुत अहम दिन माना जाता है.
- 30 मई 1826 को भारत का पहला हिंदी अखबार (First Hindi News Paper) निकला था.
- इसीलिए इस दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) मनाया जाता है.
- कोलकाला (Kolkata) से प्रकाशित इस अखबार का नाम 'उदन्त मार्तण्ड' था.
- 'उदन्त मार्तण्ड' एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था.
- इसके पहले प्रकाशक और संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल थे.
- 'उदन्त मार्तण्ड' हर सप्ताह मंगलवार के दिन छपता था.
- इस अखबार के पहले संस्करण की कुल 500 प्रतियां छापी गई थीं.
- 19 महीने बाद ही इस अखबार को वित्तीय संकट के चलते बंद करना पड़ा था.
- दिल्ली का पहला हिंदी समाचार पत्र 'वीर अर्जुन' सन 1938 में छपा था.