राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग के चार सदस्यीय दल ने राजस्थान के पंचायत चुनाव की ली जानकारी - राजस्थान पंचायत चुनाव

राजस्थान में हो रहे पंचायती राज चुनाव की जानकारी जुटाने हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग का चार सदस्यीय दल मंगलवार को राजस्थान निर्वाचन आयोग पहुंचा. दल के सदस्यों ने पंचायती राज चुनावों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

Himachal Election Commission delegation, हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग
Himachal Election Commission delegation

By

Published : Jan 21, 2020, 8:08 PM IST

जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान में चुनाव कार्यप्रणाली को समझने और पंचायत चुनावों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश का चार सदस्यीय प्रतिनिधि दल मंगलवार को आयोग पहुंचा. दल ने आयोग के उप सचिव अशोक जैन के साथ बैठक की और चुनाव से जुड़ी विभिन्न कार्यप्रणाली को समझा.

पंचायती राज चुनाव-2020, हिमाचल निर्वाचन आयोग के चार सदस्यीय दल ने किया दौरा

राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन, वरिष्ठ सहायक कुंजन महाजन और संजय चंदेल ने आयोग के उप सचिव से चुनाव में काम में ली जा रही ईवीएम मशीन, मतगणना के तरीके, उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर के चुने जाने तक सभी तरह की जानकारी प्राप्त की. साथ ही वर्तमान में हो रहे पंचायती राज चुनाव के दौरान काम में ली जा रही 'मल्टी पोस्ट-सिंगल वोट' ईवीएम मशीनों के बारे में भी जानकारी जुटाई.

पढ़ेंः'28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'

राज्य निर्वाचन आयोग उपसचिव अशोक जैन ने बताया कि हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं के पंच, सरपंच, उपसरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य सभी दलीय आधार पर नहीं होते बल्कि फ्री सिंबल पर लड़े जाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल में उप सरपंच का चुनाव भी सीधे जनता द्वारा किया जाता है. दल ने आयोग की आईटी सेल में जाकर विधानसभा की मतदाता सूची का वेरिफिकेशन कर पंचायत चुनाव में काम में ली जा रही मतदाता सूची तैयार करने के तरीकों को भी समझा.

पढ़ेंःस्पेशल: अजमेर अब जल्द बनेगा स्मार्ट, विकास कार्यों के लिए 229 करोड़ का टेंडर पास

जैन ने बताया कि पंचायती राज संस्थानों में राजस्थान का चुनाव काफी जटिल माना जाता है लेकिन आयोग ने सरपंच के वृहद स्तर के चुनाव ईवीएम से करवाकर इसे खासा सरल बनाया है. उन्होंने कहा कि हर बार करोड़ों मतदाताओं का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करवाना ही आयोग की विश्वसनीयता बढ़ाता है. जैन ने हिमाचल प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों के बारे में विस्तार से चर्चा की और वहां हो रहे नवाचारों को भी सराहा. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details