जयपुर. NHAI की ओर से शुरु की गई फास्टैग सुविधा अब सर्वर डाउन होने के चलते दुविधा बनती नजर आ रही है. जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ठिकरिया टोल प्लाजा पर सोमवार को सर्वर डाउन होने से वाहन देरी से निकल पाए, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई.
फास्टैग सर्वर डाउन होने के चलते हाईवे पर लगा जाम वहीं, अजमेर से जयपुर की तरफ आने वाले वाहनों को टोल पार करने में घंटों इंतजार करना पड़ा. उधर, नियमों को दरकिनार करते हुए टोल प्रबंधन ने रन थ्रू नहीं कराया जिससे तीन किलोमीटर तक जाम की स्थिति रही.
वाहन चालकों ने बताया कि जाम लगने से उन्हें करीब दो घंटे तक खड़ा रहना पड़ा. लेकिन नियमों को ताक में रख टोलकर्मी केवल टोल वसूलने में जुटे रहे और तीन किलोमीटर तक जाम लगने के बाद भी वाहनों को नहीं निकाला गया.
पढ़ें- बैंकों की हड़ताल से प्रदेश में 8 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित
ठिकरिया टोल पर फास्टैग का सर्वर सुबह करीब एक घंटे तक डाउन रहा जिससे जाम की स्थिति रही. वहीं, शाम को फिर तीन घंटे तक यही स्थिति रहने से वाहन चालकों को टोल बूथ पार करने में एक से डेढ घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
सुबह 7 बजे से अजमेर से जयपुर की लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाली स्कूल बसें भी जाम में फंस जाने से बच्चे स्कूल देरी से पहुंचे. ग्रामीण खेताराम चौधरी, प्रकाश डागर, श्योजी राम डागर, विष्णु जांगिड़ और विमलेश शर्मा ने बाताया कि टोल प्लाजा पर आए दिन जाम की स्थिति रहती है.
टोल वसूली पर ही ध्यान
स्थानीय लोगों की माने तो आए दिन टोल पर जाम की स्थिति रहती है. लेकिन टोल प्रशासन की हठधर्मिता के चलते वाहन चालकों को घंटों तक जाम मे फंसे रहना पड़ता है. सुविधाओं की बजाय केवल कंपनी टोल वसूली पर ध्यान दे रही है.