जयपुर. कॉलेज शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में गुड एकेडमिक रिकॉर्ड (GAR) का नियम हटाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. प्रदेश के उच्च शिक्षित बेरोजगार लगातार यह मांग उठाते रहे हैं. अब इस मांग को लेकर बेरोजगार लामबंद होने लगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस भर्ती के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग भी रखी है.
जयपुर के जितेंद्र यादव का कहना है कि कॉलेज शिक्षा भर्ती में गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त अप्रासंगिक है. इसे 2018 के यूजीसी रेगुलेशन में भी हटा दिया गया है. देश में इस तरह का नियम कहीं भी नहीं है. फिर भी प्रदेश में यह नियम लागू है. उन्होंने इसे प्रदेश की निवर्तमान सरकार की असंवेदनशीलता का नतीजा बताते हुए इसे खत्म करने की मांग की है. उनका कहना ये कि सरकार ने इस नियम में शिथिलता देने का आश्वासन दिया है. लेकिन हम इसे खत्म कर भर्ती के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.