राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में शुरू हुआ गर्मी का दौर, इस बार औसत से अधिक तापमान रहने की आशंका - जयपुर का तापमान

प्रदेश में गर्मी का असर अब दिखने लगा है. मार्च महीने की शुरूआत के साथ ही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. इस दौरान दिन और रात का तापमान औसत से करीब 3 से 4 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बीते 2 दिनों में प्रदेश के अधिकतर भागों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Rajasthan weather news, scorching heat in Rajasthan
प्रदेश में शुरू हुआ गर्मी का दौर

By

Published : Mar 6, 2021, 8:30 AM IST

जयपुर. प्रदेश में गर्मी का असर अब दिखने लगा है. मार्च महीने की शुरूआत के साथ ही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. इस दौरान दिन और रात का तापमान औसत से करीब 3 से 4 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. बीते 2 दिनों में प्रदेश के अधिकतर भागों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में प्रदेश के लोगों को राहत मिलती नजर आ सकती है. इसके साथ ही राष्ट्रीय मौसम विभाग की मानें तो इस साल प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी ही नजर आएगी. इस साल का औसत तापमान 0.32 डिग्री से 0.4 डिग्री तक अधिक आने की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि बीते 2 दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात का तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया है. हालांकि आगामी 6 और 7 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसका असर राजस्थान में कम दिखेगा. आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में मौसम बना रहने के कारण तापमान में फिर बढ़ोतरी दर्ज किए जाने की संभावना है.

पढ़ें-DLB ने प्रदेश में निगम, परिषद और नगर पालिका के गठन के लिए मापदंडों को किया तय

आने वाले समर सीजन को लेकर राष्ट्रीय मौसम विभाग द्वारा टेंपरेचर आउटलुक जारी किया गया है. जिसके तहत इस साल राजस्थान में भीषण गर्मी लोगों को सताती हुई नजर आ सकती है. मौसम केंद्र जयपुर निदेशक आर्य शर्मा का कहना है कि इस साल दिन और रात का तापमान औसत से ज्यादा ही दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही रात का तापमान भी औसत के करीब दर्ज होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details