जयपुर. 2 साल बाद 26 अगस्त को राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनाव होने जा रहे हैं. इधर जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, वैसे ही कुछ छात्र संगठनों की ओर से चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की जाने लगी है. इस पर उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने साफ किया है कि राजस्थान में विश्वविद्यालय चुनाव घोषित टाइम टेबल के अनुसार तय समय पर ही (Higher education minister on student union elections) होंगे. उसमें बदलाव की आवश्यकता हमें महसूस नहीं हो रही है.
राजेंद्र यादव ने कहा कि वैसे भी नया सत्र शुरू होने जा रहा है. हम चाहते हैं कि सितंबर के पहले सप्ताह में ही चुनाव से फ्री हो जाएं. उन्होंने कहा कि 2 साल से प्रदेश में चुनाव नहीं हुए थे. इसे लेकर युवाओं में जोश था ओर मुख्यमंत्री की यह मंशा थी कि इस बार चुनाव होने चाहिए. यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय चुनाव से एक लीडरशिप निकल कर आती है. यादव ने कहा कि चुनाव के बाद उच्च शिक्षा विभाग में और भी नवाचार देखने को मिलेंगे. चुनाव की तारीखों को लेकर विरोध कर रहे छात्र संगठनों को लेकर यादव ने कहा कि विरोध करने वाले तो विरोध करते ही रहेंगे, लेकिन चुनाव तय समय पर (No change in student union election date) होंगे.
भरतपुर में मंत्री या अधिकारियों के खिलाफ नहीं दी किसी ने शिकायत: भरतपुर में साधु-संतों के विरोध के बाद अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है, लेकिन दूसरी और कनकांचल पर्वत श्रंखला में अवैध खनन को लेकर साधु-संतों की ओर से रोष जताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर साधु-संतों की ओर से प्रदेश के मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. अब इन आरोपों को प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने सिरे से नकार दिया है.