जयपुर.प्रदेश के सरकारी कॉलेज शिक्षकों की भारी कमी से जुझ रहें है. वहीं शिक्षकों की कमी होने के बावजूद सरकार ने 48 नए सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा के साथ ही इन कॉलेजों में बिना शिक्षकों के सत्र भी चालू कर दिए हैं. प्रदेश में अब नए कॉलेजों सहित 300 कॉलेज हो गए हैं, जिनमें 289 कॉलेज संचालित है. अब हालात ये है कि 289 में से 223 में प्रिंसिपल ही नहीं है, वहीं शिक्षकों के पद भी रिक्त चल रहे हैं.
सरकारी कॉलेजों में कुल 6500 शिक्षकों की स्वीकृति
सरकार की ओर से कुल 252 सरकारी कॉलेजों में 6500 शिक्षकों के पदों की स्वीकृति है, जिनमें से 2210 पद रिक्त है. बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च शिक्षा में शिक्षकों के एक हजार पद भरने की स्वीकृति दी है. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने कहा कि उन भर्तियों को अतिशीघ्र भरा जाएगा.