राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा मंत्री ने कोविड-19 अभियान में NSS स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी का किया आह्वान - उच्च शिक्षामंत्री

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ओरियंटेशन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 में NSS की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राज्य के समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों को कोरोना महामारी से बचाव में सुरक्षा संबंधित जानकारी देना है.

उच्च शिक्षामंत्री,Higher education minister
उच्च शिक्षामंत्री

By

Published : Apr 30, 2020, 12:48 AM IST

जयपुर.प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ओरियंटेशन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 में एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. राजस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कोविड-19 पर रखे गए ओरियंटेशन प्रोग्राम में राजस्थान के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों और विद्यालयों के लगभग 2,000 कार्यक्रम अधिकारी भाग ले रहे हैं. यह कार्यक्रम यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रंस इमरजेंसी फंड और यूनाइटेड नेशन्स फंड फॉर पॉपुलेशन एक्टिविटी के सहयोग से किया जा रहा है.

पढ़ें:नहीं रहे इरफान: मित्र IPS हैदर अली जैदी ने सुनाई संघर्ष की कहानी, 'कई दिनों तक भूखे रहकर करते थे, लोकल ट्रेन में सफर'

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राज्य के समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों को कोरोना महामारी से बचाव में सुरक्षा संबंधित जानकारी देना है. इस जानकारी को राज्य के लगभग 2 लाख स्वयंसेवकों के माध्यम से पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाकर दी जाएगी.

दरअसल राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राज्य के कई जिलों में भोजन व्यवस्था, मास्क वितरण, सैनिटाइजेशन, प्रशासन का सहयोग, लोगों में जागरूकता फैलाना के अनुकरणीय कार्य किए जा रहे हैं. वैश्विक आपदा की इस घड़ी में राज्य के महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर सहयोग दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details