राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'कोरोना वायरस' को लेकर स्वास्थ्य विभाग के बाद अब एजुकेशन विभाग भी जारी करेगा एडवाइजरी - जयपुर की खबर

देशभर में चर्चा का विषय बन चुका कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी तो जारी की जा चुकी है. लेकिन अब इस वायरस को लेकर प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग भी एडवाइजरी जारी करने जा रहा है. जिससे लोगों को इस वायरस के बारे में जानकारी हो और लोग चाइना जाने से बचें और जाएं तो मेडिकल करवा कर जाएं.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, jaipur latest news
कोरोना वायरस को लेकर उच्च शिक्षा विभाग निकालेगा एडवाइसरी

By

Published : Jan 27, 2020, 7:06 PM IST

जयपुर. देश का कोई भी हिस्सा हो हर जगह अभी जिस बीमारी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी. इसके चलते पहले राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की जा चुकी है और अब कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग भी एडवाइजरी जारी करने जा रहा है.

कोरोना वायरस को लेकर उच्च शिक्षा विभाग निकालेगा एडवाइसरी

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि चाइना के जिस वायरस की बात चल रही है उससे बचाव के लिए किसी को भी बिना मेडिकल के ना तो चाइना जाना चाहिए और ना ही चाइना से वापस आते समय बिना मेडिकल के आना चाहिए. तभी इस बीमारी से देश में बचाव हो सकता है.

पढ़ें- सावधान! चमगादड़ और सांप के कारण फैल रहा है कोरोना वायरस...

मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर अब राजस्थान का उच्च शिक्षा विभाग एडवाइजरी जारी करने जा रहा है ताकि लोगों को इस बारे में जानकारी हो और वह कोशिश करें कि लोग चाइना जाने से बचें और अगर जाते भी हैं तो मेडिकल करवाकर ही जाएं और आते समय भी वह इसे लेकर मेडिकल करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details