जयपुर. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश एसपी शर्मा की खंडपीठ मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगी. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने शनिवार को एक मामले में सुनवाई करते हुए महाधिवक्ता एमएस सिंघवी और एएजी सत्येन्द्र राघव को तलब किया.
जयपुर में जेडीए सर्किल हादसे के बाद बढ़ रही दुर्घटनाओं पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान - etv bharat jaipur
राजस्थान हाईकोर्ट ने शहर में आए दिन हो रहे सडक़ हादसों को लेकर गंभीर रुख अपनाया हैं. जयपुर के जेडीए सर्किल पर हुए दो बड़े हादसों के बाद हाईकोर्ट नें संज्ञान लिया है. इस पर सुनवाई मंगलवार को होगी.
जयपुर में रही दुर्घटनाओं पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
अदालत ने चिंता जताते हुए दोनों से पूछा कि आए दिन शहर में दर्दनाक हादसे कैसे हो रहे हैं. आखिर इनके पीछे क्या कारण हैं. अदालत ने कहा कि एक ही चौराहे पर दो दिन में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस पर एएजी राघव ने कहा कि समान मामले में हाईकोर्ट में रिजवान अली की याचिका लंबित चल रही है. इस पर अदालत ने प्रकरण की सुनवाई मंगलवार को करना तय किया है.