जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट लेवल वन- 2021 की परीक्षा में पूछे गए 14 विवादित प्रश्नों (REET level one disputed questions) से जुड़े मामले में रीट समन्वयक, शिक्षा सचिव और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सहित अन्य से 7 मार्च तक जवाब मांगा है. जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने यह आदेश कुलदीप शर्मा व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गत 26 सितंबर को रीट लेवल वन की भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा के बाद मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी. इस पर याचिकाकर्ता की ओर से अपनी आपत्तियां पेश कर दी गईं, लेकिन बोर्ड ने उसका निस्तारण किए बिना अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी.