राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः तेज रफ्तार स्कूटी ने सड़क पर छात्र को रौंदा, मौत - Jaipur Road Accident News

राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने एक छात्र को टक्कर मार दी. हादसे के बाद लोगों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्कूटी ने सड़क पर छात्र को रौंदा, Scooty crushed the student on the road

By

Published : Oct 18, 2019, 3:10 AM IST

जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने एक छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद सड़क पर गिरे छात्र को रौंदते हुए चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, हादसे के बाद सड़क पर बच्चे को बेसुध खून से लथपथ देखकर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तेज रफ्तार स्कूटी ने सड़क पर छात्र को रौंदा

जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार को मुरलीपुरा स्थित कैडिया पैलेस के पास हुआ. जिसमें 14 वर्षीय छात्र हिमेश कुमावत की दुर्घटना में मौत हो गई. हिमेश 10वीं की पढ़ाई कर रहा था. बता दें कि छात्र गुरुवार को साइकिल पर निकला तब उसकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने उसके टक्कर मारते हुए रौंद दिया.

पढ़ें- भरतपुर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का VIDEO VIRAL

वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर गश्त कर रही पुलिस की चेतक भी पहुंची और गंभीर घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, पूरा दर्दनाक हादसे पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details