जयपुर.राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में गुरुवार देर रात 1:30 बजे हुआ सड़क हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ उस वक्त लग्जरी कार 125 की स्पीड पर हाईवे पर दौड़ रही थी. कार में सवार 4 युवकों को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि जैसे-जैसे कार की गति बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे वे लोग मौत के करीब जाते जा रहे हैं.
पढ़ें- Jaipur Accident : लग्जरी कार में लगे एयरबैग भी नहीं बचा सके जान, BJP कार्यकर्ता सहित 3 की दर्दनाक मौत
कार बीजेपी कार्यकर्ता पंकज निहलवानी की थी, जिसे वह खुद ड्राइव कर रहा था. भांकरोटा चौराहा क्रॉस करने के बाद पंकज ने कार की गति को बढ़ाना शुरू किया तभी चौराहे के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी. हादसे में लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
500 मीटर तक ट्रेलर के पीछे घसीटती चली गई कार
हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी कार ट्रेलर के पीछे घुस गई और जिस स्थान पर यह हादसा घटित हुआ वहां से तकरीबन आधा किलोमीटर की दूरी तक कार ट्रेलर के पीछे ही घसीटती हुई चली गई. यह दर्दनाक हादसा भांकरोटा थाने से 50 मीटर की दूरी पर घटित हुआ और ट्रेलर के पीछे फंसी हुई कार आधा किलोमीटर दूर स्थित रिंग रोड तक चली गई.
लग्जरी कार के ट्रेलर से टकराने का इंपैक्ट इतना खतरनाक था कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद भी उसमें सवार पंकज, गौरव और सुमित की जान नहीं बस सकी और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, हादसे के चलते गाड़ी का स्पीडोमीटर भी उसी स्पीड पर फ्रीज हो गया, जिस स्पीड पर गाड़ी दौड़ रही थी. हादसे की सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें गाड़ी का स्पीडोमीटर 125 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर फ्रीज मिला.