जयपुर.चाकसू हाईवे-12 बाईपास पर तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. यहां हाइवे-12 पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. बता दें कि रविवार सुबह जयपुर से झालावाड़ जा रही एक जीप से गाय टकरा गई, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई.
चाकसू : NH-12 बाईपास पर तेज रफ्तार का कहर...जीप से टकराकर गाय की मौत - Chaksu News
जयपुर के चाकसू हाईवे-12 बाईपास पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. बता दें कि रविवार सुबह जयपुर से झालावाड़ जा रही जीप से एक गाय टकरा गई, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जीप सवार लोग बाल-बाल बच गए.
पढ़ें - RU में नहीं बंद होगा पत्रकारिता विभाग, सिंडिकेट ने दी मंजूरी
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तेज रफ्तार से एक जीप जयपुर से झालावाड़ जा रही थी, वहीं हाईवे पर जीप के आगे एक गाय आकर टकरा गई. इस हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि जीप में 7 लोग सवार थे जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए, लेकिन दुर्घटना में जीप के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
पढ़ें -आजादी 'काले पानी' से: ईटीवी भारत की मुहिम का असर...जलशक्ति मंत्री ने कहा- 'जहरीले पानी' को रोकने के लिए होंगे हर संभव प्रयास
जीप चालक टीकम ने बताया कि वह जयपुर से झालावाड़ की ओर जा रहे था. तभी हाइवे पर जीप के आगे अचानक से एक गाय आकर टकरा गई, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जीप सवार इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. जीप चालक ने बताया कि इस हाइवे पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है.