राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार का कहर: लो-फ्लोर बस ने एक के बाद एक 6 वाहनों को मारी टक्कर, 6 से ज्यादा लोग घायल - जयपुर दुर्घटना

जयपुर में गुरुवार को एमआई रोड गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर एक लो-फ्लोर बस ने करीब छह वाहनों को टक्कर मार दी. वहीं इस घटना में करीब छह लोग घायल हो गए.

लो-फ्लोर बस दुर्घटना, Low-floor bus accident

By

Published : Oct 10, 2019, 11:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां गुरुवार रात को एमआई रोड गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर एक लो-फ्लोर बस ने करीब छह वाहनों को टक्कर मार दी. ऐसे में टक्कर लगने से ज्यादातर वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए.

बस ने एक के बाद एक करीब 6 वाहनों को मारी टक्कर

लो-फ्लोर बस तेज रफ्तार में होने की वजह से अचानक ब्रेक भी नहीं लगा पाई और एक के बाद एक वाहन भिड़ते चले गए. जानकारी के अनुसार लो फ्लोर बस ने सबसे पहले एक मिनीबस को टक्कर मारी, इसके बाद एक कार और फिर ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती चली गई.

पढ़े: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रीको सेक्शन अधिकारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

देखते ही देखते करीब छह वाहन इसके चपेट में आ गए. लोग चीख-पुकार मचाते रहे, लेकिन लो-फ्लोर बस कमिश्नर कार्यालय के सामने जाकर रुकी. इस बत ने रोड पर खड़े लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.

वहीं लो-फ्लोर बस के चालक और परिचालक घटना के बाद मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर वाहनों का जाम लग गया. सूचना मिलते ही दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटाकर यातायात को सुचारू किया. वहीं पुलिस के मुताबिक दुर्घटना का कारण लो-फ्लोर बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की स्पीड तेज होने की वजह से दुर्घटना हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.

पढ़े: अलवर में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दुर्घटना में घायल हुए भगवान दास ने बताया कि वह गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर साइड में खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई लो-फ्लोर बस ने टक्कर मारी. जिससे उछलकर दूर जा गिरा और हाथ-पैर छिल गए. इस दुर्घटना में करीब छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. और करीब छह गाड़ियों को नुकसान भी हुआ हैं. क्षतिग्रस्त कार चालक कैलाश सैनी ने बताया कि वह अजमेर रोड से एमआई रोड की तरफ आ रहे थे और गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा पार करते समय अचानक से तेज रफ्तार में संसार चंद्र रोड की तरफ से आ रही लो-फ्लोर बस ने टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details