जयपुर. राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जहां एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही एक गर्भवती महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से 14 अगस्त की रात को रामधरा देवी जयपुर आई थी. रामधरा देवी चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल जाने के लिए पैदल ही सिंधी कैंप बस अड्डे से रवाना हुई थी. वह संसार चंद्र रोड स्थित वनस्थली मार्ग चौराहे पर सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार निजी ट्रेवल एजेंसी की बस की चपेट में आ गई.