जयपुर. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से स्मार्ट नंबर प्लेट का सिस्टम लागू कर दिया गया है. ऐसे में अब जो भी वाहन राज्य से बाहर जाएंगे उन वाहनों पर स्मार्ट नंबर प्लेट होना अनिवार्य है, लेकिन जयपुर परिवहन विभाग की बात की जाए तो जयपुर प्रादेशिक परिवहन विभाग में अभी तक स्मार्ट नंबर प्लेटें उपलब्ध नहीं हो रही हैं. ऐसे में स्मार्ट नंबर प्लेटों के उपलब्ध नहीं होने के चलते वाहनों पर स्मार्ट नंबर प्लेट नहीं लग पा रहा है. जिसका ट्रांसपोर्टर्स को अब खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.
बता दें कि वाहनों पर स्मार्ट नंबर प्लेट नहीं होने के चलते परिवहन विभाग के निरीक्षकों की ओर से वाहन स्वामियों पर बड़ा चालान भी किया जाता है, लेकिन अभी तक परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से जयपुर में स्मार्ट नंबर प्लेट लगाने का कार्य शुरू नहीं किया गया है. जिससे ट्रांसपोर्टर्स को जबरदस्ती का चालान भी भरना पड़ रहा है और जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद की ओर से इसका विरोध भी किया जा रहा है.