जयपुर.स्पोर्ट्स इंजरी से जूझ रहे खिलाड़ियों को अब बेहतर इलाज मिल सकेगा. इसके लिए एसएमएस स्टेडियम में हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर शुरू कर दिया गया है. इसी सेंटर पर चिकित्सकों की सुविधा भी खिलाड़ियों को मिलेगी. इसे लेकर आज स्पोर्ट्स काउंसिल और जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के बीच एमओयू साइन किया (MoU Signed for High performance sports training center in SMS Stadium) गया.
इस मौके पर क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने बताया कि बड़ी संख्या में राजस्थान से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने पहुंचते हैं. ऐसे में कई बार अभ्यास के दौरान स्टेडियम में खिलाड़ियों को चोट लग जाती है, लेकिन अब स्पोर्ट्स इंजरी का इलाज एसएमएस स्टेडियम में ही हो सकेगा. इसके तहत 9 डॉक्टर्स (स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं एसएमएस स्टेडियम में बनाए गए हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर पर देंगे.
पढ़ें:खेल मंत्री अशोक चांदना पहुंचे एसएमएस स्टेडियम, तीरंदाजी में आजमाए हाथ
खेल परिषद और डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 5 साल के लिए एमओयू साइन किया गया है. सेंटर सप्ताह में 3 दिन चिकित्सक ओपीडी के माध्यम से सेवाएं स्टेडियम में देंगे. जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ सौरभ जैन ने बताया कि जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों के स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ चिकित्सक सप्ताह में 3 दिन स्पोर्ट्स इंजरी का इलाज करेंगे. जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को अस्पताल में भी सर्जरी के लिए भर्ती किया जाएगा और यह सेवाएं खिलाड़ियों के लिए निशुल्क रहेगी.