जयपुर. राजस्थान में सियासी हलचल के बीच प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुचारू बनी रहे और कोई भी कानून को हाथ में लेकर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम ना करे, इसे देखते हुए राजस्थान पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने सभी रेंज आईजी और सभी जिलों के एसपी से बात कर कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले समाज कंटकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही प्रदेश में सामाजिक सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों से भी सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सामान्य है. प्रदेश में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे उसे ध्यान में रखते हुए सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. सभी जिला पुलिस को शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले और कानून को हाथ में लेने वाले समाज कंटकों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही विभिन्न जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया करवाया गया है.