जयपुर. रेल मंत्रालय के निर्देश पर पीएसयू रेलटेल द्वारा देशभर के ए 1 , ए , बी, सी , डी और ई कैटेगरी के स्टेशनों पर निर्भया फंड से हाई डेफिनेशन सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इसी के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सहित 10 स्टेशनों पर भी वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगा दिए गए हैं.
रेलवे ने 11 स्टेशनों पर लगाया वीडियो सर्विलांस सिस्टम उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा की मानें तो अब तक देश भर में 125 स्टेशनों पर इस सिस्टम को इंस्टॉल कर दिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, गांधीनगर,रेवाड़ी, अलवर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, फुलेरा, पाली, भीलवाड़ा और सूरतगढ़ स्टेशन पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम आधारित एडवांस इंटरनेट प्रोटोकॉल लगा दिया गया है . सभी रेलवे स्टेशन प्रीमियम और कोचों में वीडियो एनालिटिक्स और फेशियल रिकॉग्निशन प्रणाली आधारित आईपी उपलब्ध कराने का कार्य रेलटेल को सौंपा है . जिसके तहत रेलवे A1 ए, बी,सी,डी , और ई श्रेणी के स्टेशनों और प्रीमियम ट्रेनों के कोच और उपनगरीय ईएमयू कोचों में वीडियो निगरानी प्रणाली उपलब्ध कराएगा.
पढ़ें:धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, जीजा-साले की मौत
अभय शर्मा की मानें तो कवरेज और क्लियर इमेज के लिए चार तरह के फुल एचडी कैमरा, जूम टाइप, बुलेट टाइप ,पेंट जूम टाइप और अल्ट्रा एचडी कैमरा उपलब्ध कराए जा रहे हैं . मॉनिटरिंग के लिए रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष के विभिन्न स्थानों पर CCTVलाइव प्रदर्शित किया जाता है. यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा में वृद्धि के मद्देनजर शीघ्र ही इन रेलवे स्टेशन परिसरों में उपलब्ध कराए गए सभी CCTVको ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क से जुड़ जाएगा और सीसीटीवी की वीडियो फिड 1 केंद्रीकृत सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में लाया जाएगा.
पढ़ें.Corona: बांसवाड़ा में 3 विदेशी नागरिकों की जांच, गुजरात बॉर्डर पर 3 चेक पोस्ट लगाने की तैयारी
जहां वीडियो की निगरानी आरपीएफ कर्मियों के द्वारा की जाएगी. रेलवे प्रथम चरण में 200 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगा रहा है . रेलवे द्वारा अब तक 81 स्टेशनों पर कार्य पूरा कर लिया गया है. वीडियो सर्विलांस सिस्टम को शीघ्र ही अन्य स्टेशन और कोचों में लगाया जाएगा.
निर्भया फंड से सुदृढ़ होगी महिला सुरक्षा
महिलाओं की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्भया फंड का उपयोग करते हुए इस कार्य को किया जा रहा है. स्टेशन पर प्रत्येक HD कैमरा लगभग एक टीबी डाटा और चार जीबी डाटा प्रतिमाह खपत करेगा. CCTV की वीडियो फील्ड की रिकॉर्डिंग को प्ले बैक पोस्ट इवेंट विश्लेषण और जांच संबंधी उद्देश्य के लिए 30 दिनों के लिए सुरक्षित रखा जा सकेगा. महत्वपूर्ण वीडियो रिकॉर्ड को लंबी अवधि के लिए भी सुरक्षित रखा जा सकेगा.