जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना संक्रमित का इलाज नहीं करने को गंभीरता से लिया है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में स्वप्रेरित संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश प्रकरण में स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए दिए.
अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बावजूद यहां कोरोना के मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही अदालत ने प्रकरण को इस संबंध में लंबित एक अन्य याचिका के साथ सूचीबद्ध कर दिया है.