राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गृह विभाग के जिम्मेदार अफसर गवाहों की सुरक्षा वापस लेने के मिनट्स पेश करें : HC

राजस्थान हाईकोर्ट ने किशनगढ़ के पूर्व एमएलए नाथूराम सिनोदिया के बेटे भंवर सिनोदिया के मार्च 2011 में हुए अपहरण व हत्या मामले के गवाहों की सुरक्षा वापस लेने के जिम्मेदार गृह विभाग के अफसर को 15 मार्च को अदालत में हाजिर होने के लिए कहा है. अदालत ने आदेश दिया है कि संबंधित अफसर मीटिंग के मिनट्स पेश करें, जिनके जरिए गवाहों को दी गई सुरक्षा को वापस लिया था. न्यायाधीश महेंद्र कुमार गोयल ने यह आदेश जोराराम चौधरी की याचिका पर दिया.

high court strong comment
गृह विभाग के जिम्मेदार अफसर गवाहों की सुरक्षा वापस लेने के मिनट्स पेश करें

By

Published : Feb 26, 2021, 8:45 PM IST

जयपुर. अधिवक्ता संजय भारती ने बताया कि प्रार्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि घटना से जुड़े एक अन्य चश्मदीद गवाह व प्रार्थी रहे भागचंद चोटिया की 18 अक्टूबर को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यदि गवाहों की सुरक्षा वापस नहीं लेते तो एक गवाह की हत्या की वारदात नहीं होती. उसकी जान को भी खतरा है लिहाजा उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

पढ़ें :रिश्वत मामला: बारां के तत्कालीन कलेक्टर की जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

दरअसल, इस मामले में दोनों गवाहों को सुरक्षा दी थी, लेकिन मार्च 2019 में चुनाव कारणों से उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी. इस दौरान ही अगस्त 2019 में हत्याकांड के दो आरोपियों की उम्रकैद की सजा रद्द कर दी थी. जिस पर प्रार्थियों ने सितंबर 2019 में हाईकोर्ट से सुरक्षा दिलवाने की गुहार की थी, लेकिन याचिका लंबित रहने के दौरान गवाह भागचंद चोटिया की हत्या हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details