जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में संसाधनों की कमी को लेकर लंबित प्रकरण में 19 अप्रैल तक सुनवाई टाल दी है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास की खंडपीठ में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि भरतपुर में एफएसएल के लिए भवन और रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करने के लिए समय दिया जाए.
इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई टाल दी. गौरतलब है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला में संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के चलते जांच नमूनों की रिपोर्ट सालों से लंबित रहने पर हाईकोर्ट ने कुछ सालों पहले स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया था.