जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने चिकित्सा सचिव और अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक को नोटिस जारी कर पूछा है कि नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती-2018 में चयनित संविदाकर्मियों को इस पद का वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ताओं को नर्स ग्रेड द्वितीय का वेतन देने को कहा है. न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश राजपाल व अन्य की ओर से दायर याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता 108 एम्बूलेंस और एनआरएचएम में संविदा पर लगे थे. वहीं याचिकाकर्ताओं का नर्स ग्रेड द्वितीय के पद पर गत 28 अप्रैल को चयन हो गया. चयन के बावजूद राज्य सरकार ने उन्हें कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए रिलीव नहीं किया और संविदा के पद पर ही काम करते रहने के आदेश दिए. याचिका में कहा गया कि भर्ती में चयनीत गैर संविदाकर्मियों को राज्य सरकार पद का नियमित वेतन दे रही है.