जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश की जेलों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. परमेश्वरी चौधरी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति की खंडपीठ ने राज्य के गृह सचिव को शपथ पत्र पेश करने के भी आदेश दिए हैं.
खंडपीठ ने राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ही क्षमता से ज्यादा बंदी होने पर दूसरे जेल में भेजने के निर्देश जारी किए हैं. हाईकोर्ट ने इसके साथ ही राज्य सरकार को बुजुर्ग, बीमार और छोटे प्रवृत्ति के अपराध के कैदियों को रिहा करने पर भी विचार करने का सुझाव दिया है. याचिका में कहा गया कि जेलों में क्षमता से ज्यादा बंदी है और सामाजिक तौर पर उन्हें अलग रखना संभव नहीं है.