राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लिपिक ग्रेड-2 भर्तीः हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को एमबीसी वर्ग में शामिल करने के दिए आदेश - Rajasthan High Court News

राजस्थान हाईकोर्ट ने लिपिक ग्रेड-2 भर्ती 2018 में याचिकाकर्ता को एमबीसी वर्ग में शामिल करने को कहा है. इसके साथ ही अदालत ने कर्मचारी चयन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

राजस्थान हाईकोर्ट न्यूज, Rajasthan High Court Order
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Dec 27, 2019, 7:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने लिपिक ग्रेड-2 भर्ती 2018 में याचिकाकर्ता को एमबीसी वर्ग में शामिल करने को कहा है. इसके साथ ही अदालत ने कर्मचारी चयन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश अशोक कुमार गौड़ की खंडपीठ ने यह आदेश रूपनारायण गुर्जर की अपील पर दिए.

अपील में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने गत वर्ष 16 अप्रैल को लिपिक ग्रेड-2 भर्ती निकाली थी. आवेदन करते समय एमबीसी वर्ग का अस्तित्व नहीं होने के कारण अपीलार्थी ने ओबीसी वर्ग में आवेदन किया. वहीं, फरवरी 2019 में एमबीसी लागू होने पर चयन बोर्ड ने कैटेगिरी बदलने के लिए आवेदन मांगे, लेकिन अपीलार्थी किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर सका.

पढे़ं- हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब तीन जिलों में होगी ALO परीक्षा

वहीं, गत 25 अक्टूबर को जारी परिणाम में अपीलार्थी के अंक एमबीसी वर्ग की कट ऑफ से अधिक आए हैं, लेकिन उसे ओबीसी का मानते हुए नियुक्ति नहीं दी जा रही है. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने अपीलार्थी को एमबीसी वर्ग में शामिल करते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details