जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पीटीआई भर्ती-2018 में सामान्य वर्ग की विधवा महिला को दस्तावेज सत्यापन के बाद भी नियुक्ति नहीं देने पर प्रमुख शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक और कर्मचारी चयन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके साथ ही अदालत ने एक पद याचिकाकर्ता के लिए आरक्षित रखने को कहा है. न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश मधु पारीक की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता ने पीटीआई भर्ती के विधवा कोटे के तहत आवेदन किया था. जिसमें उसे लिखित परीक्षा में कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं विभाग ने उसके दस्तावेजों का भी सत्यापन कर लिया, लेकिन उसे नियुक्ति नहीं दी.