राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीजे के आश्वासन के बाद हाईकोर्ट के वकीलों ने न्यायिक बहिष्कार किया स्थगित - boycott bar Association

हाईकोर्ट न्यायाधीश सतीश शर्मा के रोस्टर के बदलाव को लेकर किया जा रहा न्यायिक बहिष्कार सीजे के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है.

राजस्थान हाईकोर्ट,  न्यायिक बहिष्कार स्थगित , Rajasthan High Court,  judicial boycott postponed
वकीलों ने न्यायिक बहिष्कार किया स्थगित

By

Published : Sep 29, 2021, 7:21 PM IST

जयपुर. हाईकोर्ट न्यायाधीश सतीश शर्मा के रोस्टर के बदलाव को लेकर वकीलों की ओर से उनकी कोर्ट का किया जा रहा न्यायिक बहिष्कार स्थगित हो गया है. बार एसोसिएशन ने प्रकरण में गठित छह न्यायाधीशों की कमेटी और मुख्य न्यायाधीश से वार्ता के बाद न्यायाधीश सतीश शर्मा की कोर्ट के बहिष्कार के निर्णय को स्थगित कर दिया.

एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने वार्ता के दौरान प्रकरण के जल्दी ही निराकरण का आश्वासन दिया है. ऐसे में एसोसिएशन ने न्यायिक बहिष्कार के निर्णय को वापस ले लिया है. गौरतलब है कि गत सोमवार को एक वकील की आपराधिक याचिका की प्राथमिकता से सुनवाई नहीं करने को लेकर वकीलों और न्यायाधीश सतीश शर्मा के बीच गहमागहमी हो गई थी. इसके बाद वकीलों ने प्रस्ताव पारित कर उनकी कोर्ट का बहिष्कार कर दिया था.

पढ़ें- बीवीजी रिश्वत मामले में निंबाराम की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

वकीलों की मांग थी की न्यायाधीश सतीश शर्मा को दिया गया सीआरपीसी की धारा 482 का रोस्टर वापस लिया जाए. वहीं मंगलवार को बार-बेंच में गतिरोध के चलते भोजनावकाश तक मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी थी. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने मामले के निस्तारण के लिए छह न्यायाधीशों की कमेटी गठित की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details