जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले से जुड़े मामले में निचली अदालत की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केवल चंद डगरिया सहित अन्य के खिलाफ अग्रिम जांच के आदेश देने के मामले में निचली अदालत के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश करने वाले गुमान सिंह और लाबु सिंह को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश सतीश शर्मा ने यह आदेश केवल चंद की ओर से दायर आपराधिक याचिका पर दिए.
याचिका में कहा गया कि एडीजे कोर्ट ने गत 21 जुलाई को शिकायतकर्ता गुमान सिंह और लाबु सिंह की रिवीजन अर्जी पर सुनवाई करते हुए मामले में एसओजी को अग्रिम जांच के आदेश दिए थे. जबकि रिवीजन अर्जी में याचिकाकर्ता का नाम होने के बावजूद उसका पक्ष नहीं सुना गया. निचली अदालत की ओर से प्रार्थना पत्र खारिज करने के बाद उसके खिलाफ दायर रिवीजन अर्जी में याचिकाकर्ता को पक्षकार भी नहीं बनाया गया. ऐसे में एडीजे कोर्ट का आदेश अवैध है. इसलिए कोर्ट के आदेश को निरस्त किया जाए.