राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेटवर्क की समस्या के कारण हाईकोर्ट में नहीं हो पाई ऑनलाइन सुनवाई

कोरोना संक्रमण के कारण राजस्थान हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है. लेकिन सोमवार को जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट में नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन सुनवाई नहीं हो पाई. जिस कारण कई अधिवक्ताओं को दिक्कतें आई.

राजस्थान हाईकोर्ट की खबर, हाईकोर्ट में नेटवर्क की समस्या, Network problem in high court
नेटवर्क की समस्या के कारण न्यायिक कार्य में बाधा

By

Published : Oct 13, 2020, 5:04 AM IST

जोधपुर.प्रदेश में चल रहे कोविड-19 के चलते राजस्थान हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालते ऑनलाइन न्यायिक कार्य कर रही है. सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में ऑनलाइन न्यायिक कार्य नेटवर्क की वजह से प्रभावित रहा. ऐसे में अधिवक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

नेटवर्क की समस्या के कारण न्यायिक कार्य में बाधा

बता दें कि, कोर्ट से कनेक्टिविटी नहीं होने से कई मुकदमों में अधिवक्ताओं की हाजिर नहीं हो पाए. ऐसे में अधिवक्ता संगठन ने राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से जरिए टेलीफोन बातचीत कर समस्या से अवगत करवाया. अधिवक्ता संगठन ने कहा कि वर्तमान ऑनलाइन ऐप की बजाय अन्य किसी ऐप के जरिए सुनवाई का विकल्प देखा जाए. अन्यथा कुछ दिनों बाद दशहरा एवं दिपावली का त्यौहार होने के कारण अधिवक्ताओं के कई मामले में लम्बित हो जाएंगे और परेशानी बढे़गी.

ये पढ़ें:डूंगरपुर हिंसा : BTP की ओर से हाईकोर्ट में याचिका...सरकार से जवाब-तलब

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात कर उनको अवगत करवाया जायेगा. उसके बाद भी समाधान नहीं हुआ तो अधिवक्ता आंदोलन के लिए भी विचार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details