जोधपुर.प्रदेश में चल रहे कोविड-19 के चलते राजस्थान हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालते ऑनलाइन न्यायिक कार्य कर रही है. सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में ऑनलाइन न्यायिक कार्य नेटवर्क की वजह से प्रभावित रहा. ऐसे में अधिवक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि, कोर्ट से कनेक्टिविटी नहीं होने से कई मुकदमों में अधिवक्ताओं की हाजिर नहीं हो पाए. ऐसे में अधिवक्ता संगठन ने राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से जरिए टेलीफोन बातचीत कर समस्या से अवगत करवाया. अधिवक्ता संगठन ने कहा कि वर्तमान ऑनलाइन ऐप की बजाय अन्य किसी ऐप के जरिए सुनवाई का विकल्प देखा जाए. अन्यथा कुछ दिनों बाद दशहरा एवं दिपावली का त्यौहार होने के कारण अधिवक्ताओं के कई मामले में लम्बित हो जाएंगे और परेशानी बढे़गी.