राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट बार चुनाव 26 को, 27 फरवरी को होगी मतगणना - Five candidates for the election of president

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 26 फरवरी को होंगे. वहीं मतों की गणना 27 फरवरी को की जाएगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

High Court Bar Election on 26 February, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पांच उम्मीदवार
हाईकोर्ट बार चुनाव 26 फरवरी को

By

Published : Feb 20, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 26 फरवरी को होंगे. वहीं मतों की गणना 27 फरवरी को की जाएगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें प्रहलाद शर्मा, महेंद्र शांडिल्य, बाबूलाल सैनी, भुवनेश शर्मा और संजय वर्मा है. वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए निधि खंडेलवाल, रेखा अरोरा, सुनीता शर्मा, रहमत अली, आलोक चतुर्वेदी, रामनिवास सैनी, दीपक कुमार सोनी और भरत यादव चुनावी मैदान में है.

पढ़ें:रामपाल सिंह को एमडीएस विवि के कुलपति पद से हटाने का आदेश रद्द

इसी तरह महासचिव पद पर जयदीप सिंह, संजय खेदड़, गिर्राज प्रसाद शर्मा, जगमीत सिंह और संयुक्त सचिव पद पर देवांग चतुर्वेदी, हिम्मत सिंह जादौन, अजीत कस्वां एवं विवेक शर्मा के बीच मुकाबला है. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर तीन, लाइब्रेरी सचिव के पद पर चार, सांस्कृतिक सचिव के लिए दो और कार्यकारिणी के आठ पदों के लिए 24 प्रत्याक्षी चुनावी मैदान में हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसएस राघव ने बताया कि आचार संहिता की पालना सभी प्रत्याशियों को करनी होगी। कोर्ट परिसर या बाहर किसी तरह के पोस्टर, बैनर लगाने पर रोक रहेगी और नारेबाजी करने पर भी रोक लगाई गई है। गाइड लाइन की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details