राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

असिस्टेंट प्रोफेसर को हटाने पर रोक, आरयूएचएस से मांगा जवाब - न्यायाधीश एसपी शर्मा

जयपुर में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संविदा पर लगे असिस्टेंट प्रोफेसर को हटाने के लिए आदेश जारी कर दिए. जिसको लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने विवि के रजिस्ट्रार और प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

jaipur latest news, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
असिस्टेंट प्रोफेसर को हटाने पर रोक

By

Published : Dec 21, 2019, 8:59 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संविदा पर लगे असिस्टेंट प्रोफेसर को हटाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने विवि के रजिस्ट्रार और प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. बता दें कि न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश डॉ. प्रियंका शर्मा की याचिका पर दिए है.

याचिका में अधिवक्ता सौगत रॉय ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता को 13 जून 2018 को संविदा पर तीन माह तक पद पर नियमित नियुक्ति नहीं होने तक नियुक्त किया गया था. विवि समय-समय पर उसकी संविदा को बढ़ाता रहा. वहीं, पिछले 12 दिसंबर को विवि ने उसे हटाने के आदेश जारी कर दिए.

पढ़ें- मां से शादी के लिए बेटे का मर्डर, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा

बता दें कि विवि ने समान पद पर संविदा के आधार पर ही दूसरे संविदाकर्मियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी. जबकि एक संविदाकर्मी को दूसरे संविदाकर्मी से नहीं बदला जा सकता. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को हटाने पर रोक लगाते हुए विवि को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details