जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कांस्टेबल भर्ती-2020 में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के पदों पर नियुक्ति नहीं देने के मामले में गृह सचिव और डीजीपी सहित अन्य से जवाब मांगा है. न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश शिवम व अन्य की याचिका पर दिया.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि विभाग ने जनवरी, 2020 में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे से कांस्टेबल पद पर नियुक्ति देने के लिए 85 पदों पर भर्ती निकाली. इसमें कुश्ती, बॉक्सिंग और वॉलीबॉल सहित अन्य खिलाड़ियों के कोटे में नियुक्ति दी गई, लेकिन हॉकी के चार पद आरक्षित होने के बावजूद इस कोटे में नियुक्तियां नहीं दी गई.