राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष के 17 विधायकों को दिए नोटिस के मामले में जल्द सुनवाई का प्रार्थना पत्र मंजूर - 17 विधायकों को दिए नोटिस

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सचिन पायलट सहित 17 विधायकों को दिए अयोग्यता नोटिस के मामले में हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया (MLAs disqualification notice case in court) है. मामले की सुनवाई नवंबर के तीसरे सप्ताह में होगी. वहीं कोर्ट ने आरसीए चुनाव पर लगी अंतरिम रोक को 14 नवंबर तक बढ़ा दिया है.

High Court accepted quick hearing application in 17 MLAs disqualification case
विधानसभा अध्यक्ष के 17 विधायकों को दिए नोटिस के मामले में जल्द सुनवाई का प्रार्थना पत्र मंजूर

By

Published : Oct 18, 2022, 7:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित पायलट गुट के 17 विधायकों को दिए अयोग्यता नोटिस के मामले में जल्द सुनवाई का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया (MLAs disqualification notice case in court) है. इसके साथ ही अदालत ने याचिका पर सुनवाई नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में रखी है. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश मोहनलाल नामा की ओर से दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए. कोर्ट ने आरसीए चुनाव मामले में लगाई अं​तरिम रोक को 14 नवंबर तक बढ़ा दिया है.

मोहनलाल नामा की ओर से अधिवक्ता विमल चौधरी और अधिवक्ता योगेश टेलर ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता की वजह से प्रदेश का काम बाधित हो रहा है. सरकार का पूरा ध्यान इसी ओर रहता है. कोर्ट को विधानसभा अध्यक्ष की नोटिस के संबंध में वैधानिकता तय करनी है. जिस पर जल्द सुनवाई होनी चाहिए. जिसका याचिकाकर्ता विधायक पीआर मीना के अधिवक्ता ने विरोध करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लंबित है. ऐसे में हाईकोर्ट को फिलहाल मामले पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए. इस पर कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पर रोक नहीं होने का हवाला देते हुए नामा का प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए नवंबर के तीसरे सप्ताह में याचिका सूचीबद्ध करने के आदेश दिए.

पढ़ें:पायलट खेमे के 19 विधायकों को नोटिस जारी...

मामले के अनुसार राजस्थान हाईकोर्ट ने 24 जुलाई, 2020 को आदेश जारी कर विधानसभा स्पीकर की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य विधायकों को 14 जुलाई, 2020 को दिए अयोग्यता नोटिस की क्रियान्विति पर यथास्थिति के आदेश दिए थे. इसके साथ ही अदालत ने मामले में विभिन्न संवैधानिक बिंदुओं पर सुनवाई के लिए याचिका को लंबित रखा था.

आरसीए चुनाव पर अतंरिम रोक बढ़ाई: राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए चुनाव पर लगी अंतरिम रोक को 14 नवंबर तक बढ़ा दिया (Stay on RCA election extended again) है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में आरसीए को जवाब के लिए समय दिया है. जस्टिस महेन्द्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश दौसा जिला क्रिकेट संघ व अन्य जिला संघों की याचिका पर दिए. वहीं मामले में हाईकोर्ट की ओर से पूर्व में मुख्य चुनाव अधिकारी रामलुभाया को जारी नोटिस की तामील नहीं हुई है.

पढ़ें:सीपी जोशी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा...कहा- बागी विधायकों को नोटिस भेजने का मुझे पूरा हक

सुनवाई के दौरान आरसीए की ओर से कहा गया कि उन्हें याचिका पर विस्तृत जवाब पेश करना है. इसलिए उन्हें समय दिया जाए. इस पर अदालत ने आरसीए को जवाब के लिए 14 नवंबर तक का समय दिया है. वहीं अदालत के सामने आया कि मुख्य चुनाव अधिकारी रामलुभाया को जारी नोटिस की तामील नहीं हुई है. इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई टाल दी. गौरतलब है कि पूर्व आईएएस और प्रदेश के जिलों के पुनर्गठन के लिए बनी हाईपावर कमेटी के चेयरमैन रामलुभाया को आरसीए का मुख्य चुनाव अधिकारी बनाने को लेकर याचिकाओं में चुनौती दी गई है.

पढ़ें:RCA election: आरसीए के चुनाव पर 18 अक्टूबर तक रोक जारी

इस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने गत 29 सितंबर को आदेश जारी कर 30 सितंबर को होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी थी. इस आदेश के खिलाफ आरसीए की ओर से खंडपीठ में अपील पेश की गई थी. जिसमें खंडपीठ ने आरसीए को राहत देने से इनकार करते हुए कानूनी बिन्दु एकलपीठ के समक्ष उठाने की बात करते हुए मामले की सुनवाई दिवाली अवकाश के बाद रखी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details