जयपुर. पिछले कई सालों से अयोध्या में राम जन्म भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. वहीं, फैसला सुनाने से पहले ही देशभर के सभी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है. ऐसे में राजधानी में भी एयरपोर्ट परिसर में जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई. वहीं, स्टेशनों पर भी आरपीएफ पुलिस के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाने से पहले ही देशभर के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर हाई अलर्ट कर दिया गया था. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर भी सीआईएसएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि एयरपोर्ट पर सभी गाड़ियों की एंट्री पर उनकी चेकिंग भी की जा रही है. तो वहीं डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी एयरपोर्ट पर मौजूद है.
पढ़ें- अयोध्या फैसला: कोर्ट का फैसला मुस्लिम समाज माने और सर्वसम्मति बनाकर रहे : खालिद उस्मानी
साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी आरपीएफ के जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, बस स्टैंड पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि राजधानी में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो इसको लेकर स्थानीय पुलिस को भी जगह-जगह पर मुस्तैद कर दिया गया है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.